चंपारण में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
युवा कांग्रेस की बैठक चंपारण में आयोजित की गई

नवापारा-राजिम। युवा कांग्रेस की बैठक चंपारण में आयोजित की गई। बैठक में युकां के राष्टकृीय सचिव व छग यूथ कांग्रेस के प्रभारी हेमंत ओगले, जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा, उपजीत सचदेवा, अशरफ हुसैन, स्वप्निल मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण कल्ला, जिला सचिव शशांक पांडेय, उपाध्यक्ष संजय पटेल, पूर्णानंद साहू, सौरभ सोनी, चिराग ठक्कर, अजय जैन, सागर पांडेय, हिमांशु ठक्कर, वासुदेव साहू, सोहन साहू, वीरेंद्र राजपूत, लीलाधर तिवारी, फहीम वारसी, पार्थ वैष्णव, नंदू साहू, टिकेह साहू सहित अनेक युवा कांग्रेसी मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री ओगले ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दी और सभी युवाओं को आने वाले चुनाव में अहम भूमिका निभाने की बात कही। विधानसभा अध्य्क्ष प्रवीण कल्ला ने कहा कि बहुत ही जल्द पूरे विधानसभा में नए पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी तथा मजबूती के साथ युवा कांग्रेस विधानसभा में चुनाव में अपनी भूमिका निभाएगी।
यहां श्री ओगले सहित युकां के पदाधिकारियों ने चम्पेश्वर महादेव और महाप्रभु वल्लभाचार्य जी का दर्शन कर पूजा-अर्चना किया।


