युवा कांग्रेस दमन के खिलाफ निकालेगी मौन मार्च
युवा कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के 'नागरिकों की आवाज के दमन' के खिलाफ विरोध के तौर पर रायसीना रोड स्थित भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय से इंडिया गेट तक एक पैदल मौन मार्च का आयोजन किया जाएगा

नई दिल्ली। युवा कांग्रेस की ओर से सोमवार को केंद्र सरकार के 'नागरिकों की आवाज के दमन' के खिलाफ विरोध के तौर पर रायसीना रोड स्थित भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय से इंडिया गेट तक एक पैदल मौन मार्च का आयोजन किया जाएगा। युवा कांग्रेस प्रवक्ता अमीश रंजन पांडेय ने कहा, "युवा कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ भारतीय नागरिकों के दमन के खिलाफ एक मौन विरोध का आयोजन कर रही है। जनता की आवाज को सबसे असंवैधानिक तरीकों से दबाया जा रहा है। मोदी सरकार की तानाशाही के विरोध में आवाज उठाने वालों के खिलाफ पुलिस बलों और अन्य सरकारी संस्थानों का इस्तेमाल किया जा रहा है।"
युवा कांग्रेस ने एक बयान में कहा, "मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शनकारियों द्वारा मास्क पहनकर प्रदर्शन करना एक प्रतीकात्मक विरोध है, जो भारत के संविधान की रक्षा के लिए उठने वाली आवाजें को बंद कर रही है।"


