नोटबंदी के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक के सामने युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
नोदबंदी की वर्षगांठ पर भारतीय युवा कांग्रेस ने आधी रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए गए इस फैसले की निंदा की और इसके विरोध में भारतीय रिजर्व बैंक के समक्ष प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली। नोदबंदी की वर्षगांठ पर भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने आधी रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए गए इस फैसले की निंदा की और इसके विरोध में भारतीय रिजर्व बैंक के समक्ष प्रदर्शन किया।
आईवाईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने नोटबंदी पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगते हुए सवाल उठाया, “अगर काला धन बाहर आया तो काला धन रखने वाले कौन लोग थे और इस संबंध में अब तक उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी है।” राजा ने नोटबंदी के लाभ पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी की सबसे ज्यादा मार देश के गरीब और वंचित तबके पर पड़ी है। नोटबंदी के दौरान लोगों को 50 दिन तक लंबी कतारों में लगाना पड़ा। उन्होंने आठ नवंबर को ‘काला दिवस’ करार देते हुए कहा कि नोटबंदी ने पूरे देश के आर्थिक ढांचे को हिला डाला।
Youth Congress protest outside RBI office in Delhi on one year of #Demonetisation pic.twitter.com/c1xCvS7OFp
— ANI (@ANI) November 7, 2017


