युवा कांग्रेस का महंगाई व सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
देशभर में बढ़ती महंगाई व सांसदों के निलंबन के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया

नई दिल्ली। देशभर में बढ़ती महंगाई व सांसदों के निलंबन के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया। वहीं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री भवन तक एक मार्च भी निकाला।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले गुब्बारे लेकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। हालांकि कार्यकर्ताओं को रोकने का दिल्ली पुलिस ने प्रयास किया।
इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि, आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में खुदरा महंगाई 4.48 फीसदी से बढ़कर 4.91 फीसदी पर पहुंच गई। वहीं फल से लेकर सब्जियों तक सबकी कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। आम आदमी की जिंदगी महंगाई के दलदल में फंस कर लगातार मुश्किल होती जा रही है।
घरेलू गैस सिलेंडर जनता की पहुंच से दूर होता जा रहा है। जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ाकर और भारी टैक्स वसूल कर सरकार अपना खजाना भर रही है, फिर भी देश पर कर्ज बढ़ रहा है। देशवासियों को यह बात समझ नहीं आ रही है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।
इसके अलावा सत्र के दौरान सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर युवा अध्यक्ष ने कहा कि, भाजपा सरकार लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, जिन मुद्दों पर सदन में विपक्ष बहस करना चाहता है, उनपर बहस नहीं करने दी जाती। जहां विपक्ष आवाज उठाने की कोशिश करता है, उन्हें निलंबित कर दिया जाता है।


