महिला सुरक्षा पर युवा कांग्रेस ने कलेक्टोरेट में किया प्रदर्शन
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और असुरक्षा के विरोध में सैकड़ों युवा कांग्रेसियों ने मंगलवार 22 मई को स्थानीय कांग्रेस भवन से रैली निकालकर कलेक्टोरेट का घेराव किया

महासमुंद। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल के निर्देश पर एवं जिला प्रभारी राजेश स्वामी एवं विकास तिवारी की उपस्थिति में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और असुरक्षा के विरोध में जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस अमन चंद्राकर के नेतृत्व में जिले भर से आये सैकड़ों युवा कांग्रेसियों ने मंगलवार 22 मई को स्थानीय कांग्रेस भवन से रैली निकालकर कलेक्टोरेट का घेराव किया।
रैली के पूर्व विशेष रुप से पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अमरजीत चावला भी कार्यक्रम में उपस्थित हुये । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला महामंत्री केशव चंद्राकर ने संबोधित किया ।
संचालन अमन चंद्राकर ने किया । कलेक्ट्रेट पहुंचकर रैली में एक घंटे तक घेराव कर नारेबाजी की एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से गुरमीत चावला, लक्ष्मण पटेल (जिला पंचायत सदस्य), राजू साहू, सतीश भोई, आवेज खान, जितेन्द्र साहू, प्रशांत सोनी, आकाश निषाद, मुकेश पेंदरिया, कपलि पेंदरिया, ताम्रध्वज बघेल, उत्तम राणा, देवेन्द्र चंद्राकर, कोणाल चंद्राकर, अमित यादव, प्रदीप चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, निखिलकांत साहू, नितेश पटेल, सागर पटेल, सरायपाली, डिगेश्वर सत्यम, सुप्रीतम वाणी, कुलेश्वर पटेल, रुपेश महिलांग, लक्की नीतिन, प्रिंसू, संजय, अतुल, मोंटी, रिंकू, राजू, शाश्वत, मुकेश, छोटू, रत्नेश साहू, शाहबाज राजवानी, लोकेश उईके, दीपक, लल्ला, राजेश, नीक्कू, रमेश, डिकेश सेन, सागर यादव, राजू यादव, अनिश यादव, अमर राणा आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


