युवा कांग्रेस ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर राजिम विधानसभा कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष मुकेश भारती के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के महासचिव प्रकाश चंदनिहा

राजिम। शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर राजिम विधानसभा कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष मुकेश भारती के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के महासचिव प्रकाश चंदनिहा सहित युवां नेताओं ने थान प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि स्कूली छात्र-छात्राओं व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बेखौफ होकर तेज गति से शहर के सडकों पर दोपहिये वाहन दौड़ाया जा रहा है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना दिनों-दिन बढ़ती चली जा रही है।
युकांओं ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि स्कूली और कॉलेज में यातायात नियमों की जानकारी दिया जाना अति आवश्यक है।
साथ ही बहुत तेज रफ्तार चलने से चलने वाली मालवाहन वाहनों के सम्बंध में भी शिकायत की है।
ज्ञापन सौपने वालों में मुकेश भारती के अलावा जिला मीडिया प्रभारी रामगुलाल साहू, टिकेश आदिल, प्रवीण बंजारे, परेदशी निषाद, शारदा मांडले, लोकनाथ यादव, गुलशन जांगड़े आदि शामिल थे।


