Top
Begin typing your search above and press return to search.

युवा कांग्रेस ने राफेल मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री के आवास को घेरा

युवा कांग्रेस में जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने बताया कि आज बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में जो कटौती की है वो नाकाफी है

युवा कांग्रेस ने राफेल मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री के आवास को घेरा
X

गौतमबुद्ध नगर (उप्र)। युवा कांग्रेस के सदस्यों ने राफेल सौदे को 'महाघोटाला' बताते हुए बढ़ती महंगाई और स्थानीय प्राधिकरणों में किसानों की अनदेखी के खिलाफ शनिवार को जिला अध्यक्ष पुरुषोतम नागर के नेतृत्व में क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा के नोएडा के सेक्टर-15 स्थित आवास का घेराव किया। इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि राफेल डील भाजपा सरकार का एक महाघोटाला है। यूपीए सरकार में एक विमान को 540 करोड़ रुपये में खरीदने का करार किया था, लेकिन नरेंद्र मोदी अपने कारोबारी मित्र को फायदा पहुंचाने के लिए सारे नियम व शर्तों को ताक पर रखकर 1600 करोड़ रुपये में विमान का करार किया। जनता की गाढ़ी कमाई को लुटाकर भ्रष्टाचार कर याराना निभाया जा रहा है।

वहीं युवा कांग्रेस में जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने बताया कि आज बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में जो कटौती की है वो नाकाफी है। ये जनता के साथ भद्दा मजाक है। राज्य सरकारों को 27 रुपये लीटर तक का फायदा हो रहा है। अविलंब इसमें 10 रुपये की कटौती की जाए।

उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद की जिम्मेदारी बनती है कि वह ग्रामीणों के खिलाफ प्राधिकरणों की लालफीताशाही बंद करवाएं, मगर कभी ऐसा करने की कोशिश नहीं की गई।

प्रदर्शन और घेराव करने वालो मे राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवालाए, जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, सहाबुद्दीन, गुड्डू, नंद किशोर वर्मा, सतेंदर शर्मा, लियाकत चौधरी समेत तमाम मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it