युवा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मिला डीजीपी से
युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पटेल के निर्देश पर युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बेरला बारगांव में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलजार अली व अन्य युंका कार्यकर्ताओं के ऊपर षड़यंत्र के तहत ज्ञापन सौंपा
बेमेतरा। युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पटेल के निर्देश पर युवा कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल बेरला बारगांव में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलजार अली व अन्य युंका कार्यकर्ताओं के ऊपर षड़यंत्र के तहत पुलिसिया कार्यवाही कर जेल भेजे जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में डीजीपी ए एन उपाध्याय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को जानकारी दी कि जब यह घटना घटित हुई तब युंका जिला अध्यक्ष बेमेतरा में थे इसकी जानकारी उनके मोबाइल लोकेशन से लगाई जा सकती है। उसके बावजूद पुलिस द्वारा घर से रात को 12 बजे गुलजार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । युंका प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने इस दौरान बेरला बारगांव घटनाक्रम एवं आंदोलन के संदर्भ में वस्तु स्थिति से डीजीपी को अवगत कराया। साथ ही अनुरोध किया कि इस मामले की जांच निष्पक्ष रूप से जांच करते हुए युंका अध्यक्ष दर्ज धाराओ को हटाने का कष्ट करें और गुलजार अली को न्याय दे।
इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए डीजीपी उपाध्याय ने एसपी बेमेतरा से दूरभाष पर चर्चा करते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष सज्मन बाघ, रेणु मिश्रा, प्रदेश महासचिव सुबोध हरितवाल, संजीव शुक्ला, यशवंत साहू, सचिव विपिन मिश्रा, खिलेश देवांगन,एनएसयूआई प्रदेश महासचिव शशिकांत बरोरे, चीनू पांडेय शामिल थे।
कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर झूटे मामलो में फसाने का प्रयास- प्रदेश युंका अध्यक्ष उमेश पटेल
प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक उमेश पटेल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि ये घटना बहुत से जिलो में पहले भी हो चुकी है जब युवा कांग्रेस के नेताओ और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर झूटे मामलो में फसाने का प्रयास किया जाता है। बेमेतरा अध्यक्ष गुलजार अली जब उस स्थान पर मौजूद ही नही था तो कैसे और किस आधार पर पुलिस ने यह कार्यवाही 307 के तहत की ये निंदनीय है।
युंका के प्रदेश पदाधिकारीयों ने अली से जेल में की मुलाकात
बेरला बेमेतरा पुलिस द्वारा जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुलजार अली एवं अन्य कांग्रेस जनों पर षड़यंत्र पूर्वक अपराधिक कार्यवाही के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल बेमेतरा उपजेल में जाकर जेल में बंद युंका अध्यक्ष व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और घटना के संदर्भ में जानकारी ली और इसके पश्चात जिले के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले और आस्वास्त किया कि इस युंका कार्यकताओं पर प्रशासनिक आतंकवाद के रूप में युंका कार्यकर्ता एक जुटता के साथ लड़ाई लड़ेगें।


