युवक ने होटल के कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या
थाना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने होटल के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
गाजियाबाद। थाना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने होटल के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के पास से पुलिस को आत्महत्या नोट भी मिला है।
जानकारी के अनुसार राजीव कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी मजला खुदागंज सहारनपुर सोमवार रात बजरिया के मीनार होटल के कमरा नंबर 203 में आकर ठहरा था। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे राजीव ने गमछे की मदद से पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
घटना का पता होटल के लोगों को तब चला जब राजीव का जीजा होटल में पहुंचा तो उसने रुम का दरवाजा खुलवाने के लिए कमरे की बैल कई बार बजाई, कोई जवाब न मिलने पर होटल के लोगों से दूसरी चाबी से दरवाजा खुलवाया तो देखा कि राजीव फंदा लगाकर पंखे से लटका हुआ था। इस बात की सूचना होटल के लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक जो आत्महत्या नोट मृतक के पास से मिला है उससे पता चला है कि मृतक के घर में काफी दिनों से क्लेश चल रहा था।
मौके पर पहुंचे मृतक राजीव के जीजा संजीव कुमार ने बताया कि वह नोएडा के कॉलेज से बीफार्मा कर रहा था और बहुत दिनों से वह उसी के यहां दादरी में रह रहा था और सोमवार को वहां से घर जाने के लिए कहकर निकला था। उन्होंने बताया कि आठ बजे के करीब राजीव कुमार ने उन्हें मैसेज किया था कि वह अब अपनी जिंदगी से तंग आ चुका है और वह आत्महत्या करने जा रहा है। जिसके बाद वह तुरंत ही अपने घर से निकल गए थे।


