कर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर युवा प्रकोष्ठ ने निकाली बाइक रैली
शहर जिला साहू संघ, रायपुर द्वारा आयोजित मां कर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर युवा प्रकोष्ठ ने शहर में बाइक रैली निकाली

रायपुर। शहर जिला साहू संघ, रायपुर द्वारा आयोजित मां कर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर युवा प्रकोष्ठ ने शहर में बाइक रैली निकाली। इस रैली को जिलाध्यक्ष मेघराज साहू ने कर्मा धाम कृष्णा नगर से रवाना किया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर वापस लौटी। यहां रैली का स्वागत किया गया।
वहीं कर्मा महायज्ञ एवं भागवत सप्ताह के आयोजन में कथा वाचिका यामिनी साहू ने सुदामा चरित्र की रोचक कथा प्रसंग पर व्याख्यान दिया। उन्होंने का कि कृष्ण ने सुदामा के विपत्ति के समय सच्ची मित्रता निभाई उनकी गरीबी को दूर किया। क्योंकि किसी समय सुदामा ने भी कृष्ण के प्रति मित्रता का बखूबी निर्वाह किया। कृष्ण को उन्होंने भी संकट के समय में साथ दिया था। इसलिए व्यक्ति को मित्रता कभी नहीं भूलनी चाहिए।
मित्रता का कर्ज वैसे चुकाया भी नहीं जा सकता लेकिन उनके विपत्ति के समय काम आ जाए वही सच्ची मित्रता होती है।
शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष मेघराज साहू ने बताया कि कर्मा महायज्ञ में आज युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और दोपहर 2 बजे से भगवताचार्य यामिनी साहू का भगवत कथा का श्रवण किया। कल 13 मार्च को विभिन्न परिक्षेत्र से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो तेलघानी नाका चौक में पूजा-अर्चना के पश्चात, राठौर चौक, रामसगारपारा, तात्यापारा चौक, कंकालीतालाब, बूढ़ेश्वर मंदिर होते हुए सिद्धार्थ, संतोषी नगर, कर्माधाम कृष्णानगर तक जाएगी। यहां सामाजिक अतिथियों के उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अश्वनी साहू ने दी।


