रेलगाड़ियों में शराब तस्करी करने वाला युवक पकड़ा गया
जीआरपी पुलिस को रेलगाड़ियों में गैर राज्य से उत्तर प्रदेश में रेलगाड़ियों में शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को पकड़ने में कामयाबी मिली है

गाजियाबाद। जीआरपी पुलिस को रेलगाड़ियों में गैर राज्य से उत्तर प्रदेश में रेलगाड़ियों में शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद सुभाष चन्द्र दुबे के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गाजियाबाद रुपेश सिंह के निर्देशन में आज थाना जीआरपी गाजियाबाद के थानाध्यक्ष सोमवीर सिंह व एसआई जितेन्द्र सिंह व हमराही कर्मचारियों द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से 24 अदद बोतल अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस बरामद हुई है। पकड़ा गया शराब तस्कर रिंकू यादव पुत्र कपिल मुनि निवासी ग्राम नारीपदजोरा थाना करंडा जिला गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई हैं जिसके पास से पुलिस को 24 अदद शराब की बोतल ऑफिसर च्वाइस की बरामद हुए है।
एस एच ओ जीआरपी सोमवीर सिंह ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जो रेलगाड़ियों में निरंतर शराब की तस्करी कर रहा था। जो हरियाणा से लाकर तस्करी कर रहा था। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 14000 हजार रुपए है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से तस्करी की घटनाओं में कमी आएगी।


