आठ दिन पहले लापता हुआ युवक की लाश गंगनहर के पास मिली
मुरादनगर में गंगनहर किनारे झाड़ियों में एक युवक की लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई

गाजियाबाद। मुरादनगर में गंगनहर किनारे झाड़ियों में एक युवक की लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। देखते-ही-देखते वहां राहगीरों की काफी भीड़ एकत्र हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को गंग नहर के पास फेंका गया है। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिली कि गंगनहर रेलवे पुल के समीप झाड़ियों में एक युवक की लाश पड़ी हुई है।
शव की पहचान गंगा विहार कॉलोनी निवासी प्रकाश चंद के पुत्र जगपाल 34 वर्ष के रुप में हुई है। मृतक के पिता प्रकाशचंद ने बीती 20 मई को थाने में दी तहरीर में बताया था कि उसका पुत्र घर से सुबह मैनापुर एक फैक्ट्री के लिए कहकर निकला था। वह देर शाम तक घर नहीं लौटा।
पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी। थानाप्रभारी ने बताया कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है उसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पता चल सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुतातिक लाश बुरी तरह से गल चुकी थी। देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शायद किसी ने उसकी हत्या कर यहां ठिकाने लगाने की नियत से फेंक दिया होगा।


