गोपालगंज में भूमि विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या
बिहार में गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को भूमि विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।

गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को भूमि विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मंझवलिया गांव निवासी महाराज सहनी और उसके पड़ोसी हरेन्द्र सहनी के बीच भूमि के एक हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों के बीच आज कहासुनी हो गयी, जिसके बाद हरेन्द्र सहनी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर महाराज सहनी के पुत्र जीतेंद्र सहनी (22) की धारदार हथियार और लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक तामिलनाडु की राजधानी चेन्नई में नौकरी करता था और कुछ दिन पूर्व अपने गांव आया था।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतक के परिजनों ने संबंधित थाने में हरेन्द्र सहनी समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। शव पोस्टमॉटम के लिये गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


