पुरानी रंजिश के कारण युवक की पिटाई, तीन गिरफ्तार
दनकौर क्षेत्र के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में पुरानी रंजिश के कारण एक युवक को पीटकर घायल करने का मामला सामने आया है

दनकौर। दनकौर क्षेत्र के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में पुरानी रंजिश के कारण एक युवक को पीटकर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित के पिता राज सिंह का कहना है कि उनका बेटा अमित ग्रेटर नोएडा में नौकरी करता है। उनका कहना है कि शनिवार की रात जब वह ड्यूटी कर अपने घर वापस लौट रहा था उसी दौरान रंजिश मानते हुए गांव के ही मनोज, योगेश, अनुज, अनिल और प्रशांत ने उससे मारपीट कर दी।

घटना में वह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपियों अनुज, योगेश और मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की जांच कर जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


