50 लाख रुपये की हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
हरियाणा के हिसार में कल देर रात एक युवक को 510 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसकी कीमत लगभग पचास लाख रुपये बताई जाती है।

हिसार। हरियाणा के हिसार में कल देर रात एक युवक को 510 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसकी कीमत लगभग पचास लाख रुपये बताई जाती है।
पुलिस ने आज यहां बतया कि अर्बन स्टेट पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की और सूर्य नगर फाटक के पास युवक को गिरफ्तार किया जिसकी शिनाख्त प्रवीण के रूप में की गई है। वह हिसार की ही चंद्र लेन कालोनी का निवासी बताया जाता है।
पुलिस के अनुसार प्रवीण खुद भी नशे का आदी है और हेरोइन बेचने के एवज में उसे मामूली खर्चापानी और थोड़ी हेरोइन मिलती थी। प्रवीण ने पुलिस को बताया कि हेरोइन उसे दिल्ली से मिली थी और उसे कहा गया था कि उसे सूर्यनगर फाटक के पास खड़े रहना है और उसके पास फोन आयेगा तब उस व्यक्ति को हेरोइन दे देनी है। हालांकि फोन आने से पहले वह गिरफ्तार हो गया।
पुलिस के अनुसार प्रवीण को कल अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके।


