नशीली दवाओं सहित युवक गिरफ्तार
पस्ता पुलिस ने नशीली दवाइयों का जखीरा के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है

राजपुर। पस्ता पुलिस ने नशीली दवाइयों का जखीरा के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली सिरफ सहित टेबलेट को जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गढ़वा झारखंड से रायपुर चलने वाली दुबे बस क्रमांक सी 05 सी 0282 में अम्बिकापुर चांदनी चौक महामाया वार्ड क्रमांक 13 निवासी विकास कश्यप आ काशीनाथ कश्यप 36 वर्ष झारखंड से नशीली दवाई बिक्री करने हेतु अम्बिकापुर ले जा रहा है।
सूचना मिलते ही पस्ता पुलिस तत्काल हरकत में आई और थाना के सामने ही बेरिकेट्स लगाकर चेकिंग प्रारम्भ कर दी।शाम 7 बजे जैसे है दुबे बस पस्ता थाना के पास पहुंची पुलिस ने बस को रोकवाने के बाद घेराबंदी करते हुए बस की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान बताये गये हुलिया के अनुसार विकास कश्यप के बैग की तलाशी ली गई जिसमें भारी मात्रा में नशीली सिरफ व टेबलेट बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बलरामपुर, अम्बिकापुर, सूरजपुर, विश्रामपुर और कोरिया जैसे क्षेत्रों में नशीली दवाइयों का कारोबार करता था।
पुलिस ने आरोपी के पास से 100 एमएल सिरफ 190 नग जिसकी अनुमानित कीमत 20900 रुपये एवं 26 स्ट्रिप टेबलेट जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 532 रुपये सहित एक मोबाइल को जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी धीरेंद्र बंजारे, उपनिरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, डौरा चौकी प्रभारी आर परमेश्वर दुबे, बिजेंद्र भगत, सुशील खलखो, विजय टोप्पो, लोहर साय कुजूर, पुन्नू राम मराबी, बसंत सहित बीरू राम एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।


