देसी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार
हरियाणा की रोहतक जिला पुलिस ने उत्तरप्रदेश के एक युवक को सात देसी पिस्तौल और 22 कारतूसों के साथ गिरफ्तार करने का दावा आज किया
चंडीगढ़। हरियाणा की रोहतक जिला पुलिस ने उत्तरप्रदेश के एक युवक को सात देसी पिस्तौल और 22 कारतूसों के साथ गिरफ्तार करने का दावा आज किया।
राज्य पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में हथियार लेकर सप्लाई करने के लिए रोहतक आया हुआ है।
इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नया बस अड्डा के सामने स्थित हुड्डा सिटी पार्क के पास से सुबोध उर्फ काला पहलवान को काबू किया, जो उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले का निवासी बताया जाता है। उसके पास से 7 देशी पिस्तौल व 22 कारतूस बरामद हुए है।
आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक हथियार किन्हें सप्लाई करने आया था, पहलेे वह कितनी बार हथियार सप्लाई कर चुका है और इसमें और कौन-कौन शामिल है।


