4 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
स्पेशल पुलिस टीम एवं थाना प्रेमनगर की संयुक्त कार्यवाही से 4 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है...

स्पेशल टीम व प्रेमनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सूरजपुर। स्पेशल पुलिस टीम एवं थाना प्रेमनगर की संयुक्त कार्यवाही से 4 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी को मुखबीर से सूचना मिली कि प्रेमनगर मेन रोड़ पर एक व्यक्ति काले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु बस का इंतजार कर रहा है जिसकी सूचना एसएसपी आर.पी.साय को दी गई जिनके मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के निर्देशन में स्पेशल पुलिस टीम एवं थाना प्रेमनगर के संयुक्त टीम के द्वारा युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ किये जाने पर वह अपना नाम बनस सिंह उम्र 24 वर्ष टिकरापारा प्रेमनगर का रहने वाला बताया उसके बैग की तलाशी लेने पर 4 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 20 हजार रू. का बरामद किया गया।आरोपी के विरूद्व थाना प्रेमनगर में अपराध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व किया गया पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर कई अन्य महत्वपूर्ण सुराग मिला है।
अवैध नशे के विरूद्व इसी तरह लगातार कार्यवाही जारी रहेगा। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर व्ही.एन.भारद्वाज, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश ठाकुर, विकास पटेल, कृष्णकांत पाण्डेय, श्याम सिंह, जगत पैंकरा, शरद सिंह, अजय खेस एवं विजय साहू सक्रिय रहे।


