Begin typing your search above and press return to search.
तलवार लहराकर ग्रामीणों को धमका रहा युवक गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में तलवार लहराते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

रायगढ़। सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में तलवार लहराते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार थाना भूपदेवपुर में पदस्थ उप निरीक्षक के.के. आडिल को कल मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम किरीतमाल बीच बस्ती तिराहा सार्वजनिक स्थान में प्रफुल्ल श्रीवास शराब पीकर हाथ में तलवारनुमा घातक हथियार पकड़कर ग्रामवासियों को धमकी दे रहा है ।
सूचना पर उप निरीक्षक आडिल हमराह स्टाफ के साथ ग्राम किरीतमाल गये और मौके पर प्रफुल्ल श्रीवास पिता नरसिंह श्रीवास उम्र 24 वर्ष साकिन किरीतमाल को तलवारनुमा हथियार हाथ में लिये लोगों में भयक्रांत करते पकड़े , जिसके पास से एक घातक लोहे का तलवारनुमा हथियार जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
Next Story


