Begin typing your search above and press return to search.
आपकी पेंशन-आपके द्वार व्यवस्था करें प्रारम्भ : कमलनाथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेंशन हितग्राहियों के लिए 'आपकी पेंशन-आपके द्वार' व्यवस्था प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेंशन हितग्राहियों के लिए 'आपकी पेंशन-आपके द्वार' व्यवस्था प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं।
आधिकारिक जानकारी में श्री कमलनाथ ने सामाजिक न्याय एवं पेंशन वितरित करने वाले सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि, समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के वितरण की सुगम व्यवस्था बनाएँ। इससे हितग्राहियों को बैंकों में पेंशन राशि निकालने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर्स को साफतौर पर ऐसी सुगम व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए हैं कि, जिले के पेंशनधारियों को अपनी पेंशन निकालने के लिए भटकने की आवश्यकता न पड़े। पेंशन उनके घरों तक पहुँचें।
Next Story


