युवाओं को कैरियर बनाने के लिए मिलेगा मार्गदर्शन : रमन
गरियाबंद ! छत्तीगसढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रविवार को राजिम के समीप फिंगेश्वर में दो करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से निर्मित कॉलेज भवन का लोकार्पण किया।

गरियाबंद ! छत्तीगसढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रविवार को राजिम के समीप फिंगेश्वर में दो करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से निर्मित कॉलेज भवन का लोकार्पण किया। साथ ही जिलास्तरीय कंप्लेन मॉनिटरिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर एवं उड़ान कैरियर काउंसलिंग का शुभांरभ किया। सिंह ने कहा कि इस पहल से गरियाबंद जिले के युवाओं को अपने कैरियर बनाने के लिए मार्गदर्शन मिलेगा।
उन्होंने कहा, "उन्हें उच्च स्तरीय कोचिंग की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करेंगे। उड़ान करियर काउसलिंग से युवाओं को सिविल सेवा एवं राज्य प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकेंगे।"
कॉलेज भवन के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने जिलास्तरीय कंप्लेन मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर का शुभारंभ तथा कॉलेज परिसर में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए विज्ञान मॉडल प्र्दशनी का अवलोकन किया।
युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है। जिला प्रशासन के इस अभिनव पहल का लाभ उठाते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें और सिविल सेवा सहित अन्य राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर के परीक्षाओं में सफल होकर अपने राज्य, जिला व गांव का नाम रौशन करें।"
करियर काउसिलिंग के शुभारंभ पर उन्होंने जिला प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर, महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री रमशीला साहू, सांसद चंदूलाल साहू, राजिम विधायक संतोष उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. श्वेता शर्मा, नगर पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष अनिल चंद्राकर एवं फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष जितेंद्र साहू सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


