ललितपुर में मामुली विवाद में छोटे भाई ने की बडे की हत्या
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में भैंस के घर में घुसने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में भैंस के घर में घुसने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया जिसमें छोटे भाई एवं उसके पुत्र ने अपने बडे भाई की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक एम.एम. बेग ने बताया कि ग्राम अमरपुर में भैया लाल यादव की भैंस उसके छोटे भाई साकूलाल के घर में घुस गई। जिसपर उसके पुत्र शिशुपाल ने भैंस को लाठी से पीट दिया। जिसपर भैयालाल ने कहा कि भैंस को लाठी क्यों मार रहे हो यदि हमारी भैंस ने आपका कोई नुकसान किया है तो हम नुकसान दे देंगे। इस बात पर भैयालाल के भाई और भतीजे ने उसकी डंडों से पिटाई कर दी। उसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने पचास वर्षीय भैयालाल को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद भैयालाल यादव के पुत्र सुमेर सिंह की तहरीर पर मामला कोतवाली में दर्ज कर लिया गया था लेकिन इलाज के दौरान हुई मौत के बाद मामले को सुसंगत धाराओं में तरमीम कर दिया गया है।
शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही प्रारंभ कर दी और दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


