युवा मतदाताओं ने लिया मतदान करने का संकल्प
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमशिक्षर गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्ययोजना अनुसार तीन चरणों में शपथ लेना

महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमशिक्षर गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्ययोजना अनुसार तीन चरणों में शपथ लेना है। प्रथम चरण का शपथ 01 सितम्बर, द्वितीय चरण 01 अक्टूबर तथा तृतीय चरण 01 नवम्बर 2018 को जिले के सभी महाविद्यालयों तथा हायर सेकेण्डरी शालाओं के कक्षा 11 वीं तथा 12 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मतदान संकल्प लेेना है। प्रथम चरण का संकल्प 01 सितम्बर 2018 को लिया जा चुका है। द्वितीय चरण का संकल्प अभियान में आज जिले के सभी महाविद्यालयों तथा स्कूलों में लिया गया। जिला स्तरीय संकलप कार्यक्रम शासकीय पी.जी.कालेज महासमुन्द में दिलाया गया जिसमें जिला मुख्यालय के सभी महाविद्यालयों के छात्र तथा स्वीप के नोडल अधिकारी उपस्थित हुए। सभी छात्रों को पी.जी.कालेज के प्राचार्य एस.के.चटर्जी ने संकल्प दिलाया। सभी छात्रों ने आगामी विधानसभा निर्वाचन में स्वयं मतदान करने तथा अपने परिवार के सभी मतदाताओं को मतदान करने के जाने हेतु संकल्प लिया, इसी प्रकार स्कूलों के बच्चों ने अपने पालकों से मतदान करने जाने के लिए संकल्प लिया। तृतीय चरण का संकल्प आगामी 1 नवम्बर को लिया जावेगा। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी एवं सचिव स्वीप रेेखराज शर्मा, महाविद्यालयीन नोडल अधिकारी डॉ. मालती तिवारी, सहायक प्राध्यापक श्री अजय कुमार राजा तथा जिला के महाविद्यालयों के नोडल अधिकारी तथा छात्र-छात्रा उपस्थित थे।


