ट्रक और बाइक की टक्कर में दाे युवा खिलाड़ी की मौत
झारखंड के दुमका जिले में दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर पुसाराे पुल के निकट आज ट्रक और माेटरसाइकिल में हुई सीधी टक्कर में दाे युवा फुटबाल खिलाड़ी की मौत हाे गई

दुमका। झारखंड के दुमका जिले में दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर पुसाराे पुल के निकट आज ट्रक और माेटरसाइकिल में हुई सीधी टक्कर में दाे युवा फुटबाल खिलाड़ी की मौत हाे गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झिकटी गांव निवासी अजय हांसदा (18) और जामा थाना क्षेत्र के फूलाेपानी गांव निवासी रोहित मुर्मू (16) आज सुबह शिकारीपाडा के कुशपहाडी गांव से बाइक से लाैट रहे थे। इस बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दाेनाें युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दाेनाें घायलों काे इलाज के लिये दुमका चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों युवा खिलाड़ी राष्ट्रस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता में झारखंड टीम की ओर से भाग ले चुके थे।


