युवाओं को अपनी ऊर्जा का प्रयोग समाज की बेहतरी के लिए करना चाहिए : नागर
मोदी भी भारत को सबसे युवा देश मानते हैं और उसपर गर्व करते हैं

नोएडा। कनावनी गांव के लोगों ने सोमवार को अपने गांव के युवाओं को भाजपा युवा मोर्चा में जिम्मेदारी मिलने पर उत्साहवर्धन के लिए गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अथिति के तौर पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने कहा की युवाओ को अपनी ऊर्जा का उपयोग समाज की बेहतरी के लिए करना चाहिए।
सबसे पहले अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहण करते हुए अपने अतिरिक्त समय और ऊर्जा को सामाजिक कार्यो में लगाना चाहिए। नशाखोरी व अन्य अवगुणो से दूर रहना चाहिए । अच्छे गुणों को ग्रहण करते रहकर उनका सदुपयोग करना चाहिए। युवा ही देश की असली धरोहर हैं, प्रधानमंत्री मोदी भी भारत को सबसे युवा देश मानते हैं और उसपर गर्व करते हैं। गांव के आयुष बंसल को गाजियाबाद महानगर का मंत्री, सोनू बंसल को मंडल मंत्री बनने पर पुष्प गुच्छ देकर नवाब सिंह नागर ने उत्साहवर्धन किया।


