Top
Begin typing your search above and press return to search.

युवाओं को लक्ष्य हासिल करने सच्ची लगन व कठिन परिश्रम की जरूरत: बाफना

  ग्राम सुराज अभियान के अंतर्गत आई.टी.आई. में आजीविका, कौशल विकास एवं रोजगार मेला आयोजित किया गया

युवाओं को लक्ष्य हासिल करने सच्ची लगन व कठिन परिश्रम की जरूरत: बाफना
X

बेमेतरा। ग्राम सुराज अभियान के अंतर्गत आई.टी.आई. में आजीविका, कौशल विकास एवं रोजगार मेला आयोजित किया गया। जहां आजीविका से संबंधित कौशल उन्नयन कार्यक्रम एवं स्व रोजगार योजना की जानकारी प्रदान की गई ताकि स्थानीय बाजार मांग के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा सके।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव लाभचंद बाफना सहित विधायक अवधेश सिंह चंदेल, कलेक्टर महादेव कावरे, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एस. आलोक, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण की सहायक संचालक श्रीमती इंदिरा देवहारी, कार्यपालन अभियंता आर.ई.एस. श्रीमती साना सोनल, लाईवलीहुड कॉलेज के ए.पी.ओ. रोशन वर्मा, बैंकर्स एवं व्ही.टी.पी. एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

संसदीय सचिव श्री बाफना ने कहा कि भारत की युवा शक्ति में अभूतपूर्व क्षमता है, जिसका सही उपयोग कर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकते है। देश का कौशल उन्नयन अथवा हुनर किसी अन्य देशों के मुकाबले कम नहीं आंका जा सकता। युवाओं को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए सच्ची लगन एवं कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट स्कील डेव्हलपमेन्ट सोसायटी (सी.एस.एस.डी.ए.) के अंतर्गत अनेक प्रशिक्षण कोर्स संचालित किए जा रहे है।

जिसका लाभ उठाकर युवा रोजगार एवं स्व रोजगार से जुड़ सकते है। विधायक चंदेल ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को उनकी रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें। युवा अपने आप को कम न आंके, वे समाज की दिशा को बदलने की क्षमता रखते है। प्रधानमंत्री की पहल पर ग्राम स्वराज अभियान चलाकर आज आजीविका दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।

इसी के तारतम्य में जिला प्रशासन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विधायक ने युवाओं से आव्हान किया कि वे लाईवलीहुड कॉलेज के जरिए विभिन्न व्यावसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने। आपके कार्य में जितना परिश्रम एवं पसीना बहेगा, उतना आप में दक्षता आयेगी।

कलेक्टर श्री कावरे ने कहा कि आज कौशल विकास दिवस मनाया जा रहा है जिसमें हुनर को सही पहचान दिलाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चाहे वह प्लंबर, मेन्सन, हार्टीकल्चर अथवा इलेक्ट्रिकल का ही क्यों न हो, इसे अपनाकर आप आत्मनिर्भर बन सकते है। उन्होंने बताया कि नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 100 युवाओं को जेसीबी मशीन चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it