ग्रांड मैराथन के दूसरे संस्करण में युवाओं में दिखा उत्साह
स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए जेपी अस्पताल नोएडा ने पीकू स्पोर्ट्स एवं अन्य संगठनों के सहयोग से नोएडा ग्राण्ड मैराथन का दूसरा संस्करण आयोजित किया

ग्रेटर नोएडा। स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए जेपी अस्पताल नोएडा ने पीकू स्पोर्ट्स एवं अन्य संगठनों के सहयोग से नोएडा ग्राण्ड मैराथन का दूसरा संस्करण आयोजित किया।
ग्राण्ड मैराथन का आयोजन सात कैटगरीज में किया गया अल्ट्रा मैराथन 52.2 किलोमीटर, फुल मैराथॉन 42.2 किलोमीटर, 28 किलोमीटर, हॉफ मैराथन 21.1 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर व 3 किलोमीटर (फन रन)। स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस रेस में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से 1500 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने भी पूरे जोश व उत्साह के साथ मैराथन में हिस्सा लिया।
प्रतिभागियों जेपी अस्पताल सेक्टर-135 स्थित जेपी विशटाउन होते हुए पुश्ता रोड़ तक दौड़ लगाई इसके बाद वे बाईं ओर सेक्टर-130 की तरफ मुड़ गए और जोश के साथ दौड़ते हुए जेपी अस्पताल पहुंचे। इस तरह 14 किलोमीटर की दूरी तय की गई। 52.2 किलोमीटर की अल्ट्रा रन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने इसी दूरी के 3 राउण्ड लिए और इसके बाद 5 किलोमीटर की दूरी तय कर यूटर्न लिया और 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय की।
मैराथन की शुरुआत सुबह 5-30 बजे हुई। 52.2 किलोमीटर की अल्ट्रा रन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने दौड़ 11 बजे तक पूरी की। इस मौके पर डॉ. मनोज लूथरा, सीईओ, जेपी अस्पताल ने कहा कि आमतौर पर रोज की भागदौड़ में हम अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देते। स्वस्थ जीवनशैली अपनाना और नियमित रूप से व्यायाम करना आज के समय में बहुत जरूरी है।


