युवाओं को रोजगार मिले : सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने अधिक से अधिक युवाओ को रोजगार से जड़ने के लिए जिले में एक ऐसा सिस्टम विकसित करने की जरूरत बताई है

गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने अधिक से अधिक युवाओ को रोजगार से जड़ने के लिए जिले में एक ऐसा सिस्टम विकसित करने की जरूरत बताई है जो कौशल विकास की मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सके। मुख्य विकास अधिकारी कलेक्टे्रट सभाकक्ष में कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत सकल्प योजना की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा सचंालित कौशल विकास कार्यक्रम की विशेषता प्रशिक्षण को रोजगार से जोड़ना है। प्रशिक्षणार्थियों को अपनी अभिरूचि व योग्यता तथा सम्वन्धित कौशल में रोजगार के अवसर के आधार पर बेहतर विकल्प चुनने के लिए व्यवसायिक परामर्श दिया जाए। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद जिले में विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षण कोर्स संचालित है।
जिनमें हास्पिटलिटी, रेफ्रिजेशन एंड एयर कन्डिसनिंग, ब्यूटी कलचर, फैसन डिजाइनिंग, हैल्थ केयर, गारमेन्ट मेकिंग आदि शामिल है। जिनमें युवाओं को उनकी योग्यता एवं रूचि के अनुसार प्रशिक्षित किया जाता है। इस अवसर पर निदेशक कौशल विकास एवं उद्यमिता भारत सरकार दीप्ति श्रीवास्तव ने संकल्प योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह लोन असिस्टेन्ट प्रोग्राम है। इसकी सहायता से कौशल विकास के कार्यक्रमो के क्रिया कलापों की संरचना की जाएगी।
इसके माध्यम से क्षमता सृजन भी किया जाएगा। बैठक में जिला रोजगार सहायता अधिकारी एवं जिला समन्वयक उप्र कौशल विकास मिशन शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 2266 युवाओ को विभिन्न कार्यों हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी तक 285 अभ्यर्थियों को रोजगार कौशल विकास मिशन के माध्यम से दिलाया जा चुका है। बैठक में एमआईएस मैनेजर मौहम्मद सादाव, सचित शर्मा, राहुल कुमार, मनीष मिश्रा, सहित उद्योग कौशल विकास मिशन रोजगार कार्यालय आईटीआई आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।


