सतनाम संदेश यात्रा में महासमुंद जिले के युवा भाग लेंगे
प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में प्रदेश की राजधानी रायपुर से निकल रही भब्य सतनाम सन्देश यात्रा(बाईक रैली)में महासमुंद जिले के युवा बढ़चढ़कर भाग

पिथौरा। प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में प्रदेश की राजधानी रायपुर से निकल रही भब्य सतनाम सन्देश यात्रा(बाईक रैली)में महासमुंद जिले के युवा बढ़चढ़कर भाग लेने व इस ऐतिहासिक यात्रा का गिरौदपुरी में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
प्रदेश प्रतिनिधि नरेन्द्र बोरे ने बताया कि इसके लिए जिला के सभी विकासखण्डों महासमुंद बागबाहरा पिथौरा बसना व सरायपाली मेंक्रमश: तैयारी हेतु निरन्तर बैठक जारी है।
समाज मे युवा शक्ति को मजबूत करने और सामाजिक समरसता को लेकर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने अ. जा.छात्रवास पिथौरा में सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सामाजिक प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक गाँवो तक प्रचार प्रसार करते हुए युवा वर्ग को जोड़ने हेतु पहल करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी लोकनाथ खुटे जिला मीडिया प्रभारी के द्वारा दी गयी।


