युवा मुजाराबानी और बर्ल को मिली जिम्बाब्वे टेस्ट टीम में जगह
जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे पर शुरू हो रहे दिन-रात के टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है

हरारे। जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे पर शुरू हो रहे दिन-रात के टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। जिम्बाब्वे क्रिकेट की ओर से जारी सूची में 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी और तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी और बल्लेबाज रयान बर्ल को शामिल किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह एक मात्र टेस्ट मैच चार दिन का होगा।
मुजाराबानी ने जिम्बाब्वे की नई राइजिंग स्टार्स टीम के लिए पांच प्रथण श्रेणी के मैच खेले हैं और 18 की औसत से 18 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, बर्ल ने नौ वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। उनका प्रथम श्रेणी में बल्लेबाजी का औसत 40 है।
जिम्बाब्वे टीम : ग्रेमे क्रीमर (कप्तान), हेमिल्टन मसाक्दजा, क्रेग एर्विने, ब्रेंडन टेलर, चमुनोरा चिबाबा, रेगिस चाकाब्वा, सिकंदर रजा, रेयान बर्ल, टेंडाई चतारा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, टेंडाई चिसोरो, पीटर मूर, स्लोमोन मीरे, केल जार्विस और क्रिस पोफु।


