UP: विमला टाकीज समीप एक नवयुवक कों लगी गोली,दो संदिग्धो कों भीड़ नें पकड़ा
नगर के आहार रोड विमला टाकीज समीप बाईक सवार संदिग्धो नें नवयुवक पर चलाई गोली हालत गंभीर,दो संदिग्धो कों पकड़ा।

बुलंदशहर 22 नवम्बर (देशबंधु)जहांगीराबाद। नगर के आहार रोड विमला टाकीज समीप बाईक सवार संदिग्धो नें नवयुवक पर चलाई गोली हालत गंभीर,दो संदिग्धो कों पकड़ा। जानकारी के मुताबिक विमला टाकीज के सामने मोहल्ला पाठक पूर्व नवयुवक विपुल उर्फ़ बब्लू एक दुकान पर खड़ा था कि अचानक बाईकों पर कुछ संदिग्ध लोग उसके पास आकर खड़े हुये और हवाई फायरिंग कर विपुल उर्फ़ बब्लू कों गोली मार दीं।,वंहा मौजूद लोगो नें बताया कई गोली उसके सीने में लगी, जिसकों स्थानीय उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया हें। वंही गोली चलाने वालो में से दो संदिग्धो कों भागते हुये भीड़ नें पकड़ लिया। पकडे गाये दोनों में एक संदिग्ध कों जिला अस्पताल रेफर कर दिया हे।कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार नें जानकारी देते हुये बताया कि गोली लगने कि सही बजह नहीं पता चली हें।पकड़े गये संदिग्ध से जानकारी क़ी जा रहीं हें,घटनाक्रम में शामिल फरार सभी आरोपियों क़ी तलाश जारी हें। गंभीर घायल विपुल उर्फ़ बब्लू के परिजनों का रों-रोकर बुरा हाल हें।


