गुरुग्राम में 'प्रेम प्रसंग' को लेकर हुई लड़ाई में दोस्तों ने युवक की चाकू मारकर की हत्या
एक प्रेम प्रसंग मामले में गुरुग्राम के रवि नगर इलाके में 21 वर्षीय युवक की उसके दोस्तों ने चाकू मारकर हत्या कर दी

गुरुग्राम। एक प्रेम प्रसंग मामले में गुरुग्राम के रवि नगर इलाके में 21 वर्षीय युवक की उसके दोस्तों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।
घटना रविवार रात की है। मृतक आकाश गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा गांव का रहने वाला था।
पुलिस ने संदिग्ध, प्रथम और कृष्ण को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है।
शिकायतकर्ता और मृतक के भाई सूरज ने पुलिस को बताया कि आकाश, प्रथम और कृष्ण एक ही स्कूल में पढ़ते थे। कृष्ण ने 8वीं कक्षा में स्कूल छोड़ दिया था लेकिन उनके बीच एक लड़की को लेकर झगड़ा हो गया था।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि रविवार रात प्रथम और कृष्ण ने उसके भाई को घर के बाहर बुलाया। आकाश उनके साथ बाहर चला गया। कुछ देर बाद जब आकाश वापस नहीं आया तो वह उसे ढूंढने निकला और देखा कि उसका भाई दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के पास सबवे के पास खून से लथपथ पड़ा हुआ है।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, ''अत्यधिक खून बह जाने के कारण पीड़ित की मौत हो गई। हालांकि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। घटना के पीछे का कारण संदिग्ध प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। संदिग्धों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।''


