Top
Begin typing your search above and press return to search.

युवक का अपहरण, 5 आरोपी गिरफ्तार

झगड़े में बीच बचाव के बाद युवक के अपहरण के मामले को पुलिस सुलझा लिया हैं । मामले में 5 आारोपी गिरफ्तार किये गये है

युवक का अपहरण, 5 आरोपी गिरफ्तार
X

रायपुर। झगड़े में बीच बचाव के बाद युवक के अपहरण के मामले को पुलिस सुलझा लिया हैं । मामले में 5 आारोपी गिरफ्तार किये गये है । बताया गया कि प्रार्थी विवेक गुप्ता ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 नवंबर के यूनियन क्लब के सामने पहुंचा तब देखा एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार सडक पर बीच में खडी थी और प्रार्थी के काम्प्लेक्स में रहने वाले हासिम व गुडिय़ा से दो तीन लोग वाद विवाद झगडा कर रहे थे।

प्रार्थी वहां पर बीच बचाव के लिए जाकर उन्हें लडाई करने से मना किया तो वे प्रार्थी को गाली गलौच करते हुये मारने लगे और हाथ से खींचकर धक्का देकर पैर उठाकर जबरदस्ती स्विफ्ट कार में अंदर डाल दिये तथा अमलेश्वर में एक घर में ले गये उस घर में अंदर रखकर करीब प्रार्थी को हाथ मुक्का व हाथ में हैंड फाईटर लगाकर मारपीट किये एवं 50,000 रूपये की मांग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम की पेट्रोलिंग जो सायरन बजाते हुये जा रही थी एवं पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण आरोपियान प्रार्थी अपहृत को छोड़ कर फरार हो गये तथा प्रार्थी अपनी मां बहन एवं भाई के साथ घर में वापस आ गया।

जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 365,386, 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय यादव द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरए नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली एवं प्रभारी सायबर सेल को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया जाकर प्रार्थी को अपहृत कर जिस स्थान पर रखा गया था के संबंध में भी पूछताछ किया जाकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया।

टीम द्वारा सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया जाकर आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को अमलेश्वर निवासी हर्ष शर्मा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली जिस पर टीम द्वारा हर्ष शर्मा को पकडक़र घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य 04 साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। टीम द्वारा घटना में शामिल आरोपी निखिल चन्द्राकर रिंकू उर्फ रितेश साहू सार्थक डे एवं हिमांशु शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने गाड़ी खड़ी करने की आपसी विवाद होने के कारण प्रार्थी का अपरहण करना बताया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार क्रमांक सी जीध्04ध्एच बीध्1800 को जप्त किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it