युवक ने किया कीटनाशक का सेवन, उपचार जारी
साजा के समीपस्थ ग्राम मोहभट्टा में एक व्यक्ति ने घर में रखें कीटनाषक का सेवन कर लिया,

बेमेतरा। साजा के समीपस्थ ग्राम मोहभट्टा में एक व्यक्ति ने घर में रखें कीटनाषक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी, तब परिजनों ने उसे चिकित्सालय में ईलाज हेतु भर्ती करवाया। चिकित्सको ने प्रारंभिक उपचार पष्चात उसे समूचित ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया।
प्राप्त जानकारीनुसार गौचरण मारकण्डेय पिता रामायण उम्र 35 वर्ष ग्राम मोहभट्टा अपने निजी कार्य से साजा गया हुआ था। जहॉ से वापसी के दौरान ग्राम के समीप खड़े अपने मित्रों को तबीयत ठीक नही लग रहा है कहते हुये घर तक पहुॅचाने की बात कहीं। घर पहुॅचकर गौचरण ने कीटनाषक का सेवन कर लिया। गौचरण की तबियत बिगडऩे पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। तत्काल परिजनों ने 108 संजावनी एम्बूलेन्स की मदद से साजा अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सालय में उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार पष्चात समुचित ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया, जिसका उपचार जारी है।


