नई-नई बाइक से घूमने के शौक में चोर बना युवक पुलिस के हत्थे चढा
हरियाणा में फतेहाबाद पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जो नई-नई बाइक चलाने के शौक में चोरी करता था

हिसार। हरियाणा में फतेहाबाद पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जो नई-नई बाइक चलाने के शौक में चोरी करता था।
पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर उसके पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद की है।
फतेहाबाद सिटी पुलिस थाना के एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने आज कहा कि जब पुलिस की एक गश्ती टीम गुरुवार को भट्टू रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक युवक वहां बाइक लेकर आया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह बाइक दौड़ाकर भागने लगा।
उसी समय उसकी बाइक बंद हो गई और पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने जब उससे बाइक के कागजात मांगे तो वह दिखा नहीं सका।
इस पर युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि उसका नाम राजेश है और वह राजस्थान के नोहर का रहने वाला है।
राजेश का एक अन्य साथी अभी फरार है। आरोपी ने कहा कि वह कोई काम नहीं करता था लेकिन उसे शौक था कि नई-नई बाइक पर घूमे। इसी शौक के चक्कर में वह बाइक चोरी करता था और उसे कुछ दिन बाद बेच देता था।


