युवा देश के जागरूक मतदाता बने: चंद्रभूषण कुमार
भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने आज यहां युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने का आग्रह करते हुए कहा कि वे जागरूक मतदाता बने

इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने आज यहां युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने का आग्रह करते हुए कहा कि वे जागरूक मतदाता बने। इसके लिए मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाये और फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र बनवाये।
कुमार एकदिवसीय प्रवास पर यहां पहुंचे और इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा मतदाता सूची का समय-समय पर अवलोकन करते रहें। वे यह देखे कि उनका नाम मतदाता सूची से कहीं हट तो नहीं गया है। अगर उनका नाम नहीं है, तो वे जुडवाए। मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाएं। उन्होने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र होना ही काफी नहीं हैं, बल्कि मतदाता सूची में नाम होना भी अनिवार्य होता है।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) लेकर उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 के पश्चात देश मे सभी चुनाव ईवीएम के माध्यम से हो रहें हैं। जुलाई 2017 के बाद से ईवीएम के साथ वीवीपेट भी जोड़ दी गई है। इस मशीन में मतदाता अपने द्वारा दिये गये मत को 07 सेकेण्ड तक देख सकते हैं। उन्होने बताया कि मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव से लगातार बढ़ रहा है। उन्होने युवाओं से आग्रह किया कि वे मतदान में सक्रिय भागीदारी करें।
उप निर्वाचन आयुक्त ने भारत के लोकतंत्र की विशेषता बताये हुए कहा भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा और सबसे मजबूत लोकतंत्र हैं। इसके कारण विश्व में भारत के लोकतंत्र की विशेष पहचान हैं। लोकतंत्र की सुदृड़ता में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव की भी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। चुनाव में मतदाताओं का सबसे बड़ा योगदान होता है।
उन्होंने कहा कि वीवीपेट और ईवीएम पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत कार्य करती हैं और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।


