पांचवें टेक्नोवेशन हैकथॉन में युवा कोडर्स ने दिखायी अपनी प्रतिभा
समाज की समस्याओं में नवीन विचारों के लिए 15 टीमों 124 प्रतिभागियों की हुई भागीदारी

ग्रेटर नोएडा। शारदा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा 5वें टेक्नोवेशन हैकथॉन का आयोजन किया। हैकाथॉन का उद्देश्य युवा दिमाग से समाज की समस्याओं के लिए नवीन विचारों की खोज करना था। इस कार्यक्रम में 2445 प्रतिभागियों और 813 टीमों की भारी भागीदारी दर्ज की गई।
मूल्यांकन के दो दौर के बाद स्कूलों की 15 टीमों सहित 124 प्रतिभागियों को अंतिम मूल्यांकन के लिए चुना गया। चयनित टीमों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने मॉडल तैयार किए। कार्यक्रम में गलगोटिया विश्वविद्यालय, आईआईएमटी, इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवसिटी ऑफ वुमेन आदि जैसी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया। हैकाथॉन के प्रमुख विषय स्मार्ट सिटीजन एण्ड गवर्नेंस, सुविधाएं और सुविधाएं डिजाइन, स्मार्ट सुरक्षा, सुरक्षा और निगरानी, स्मार्ट स्वास्थ्य, कृषि और स्वच्छता और स्मार्ट परिवहन और प्रदूषण नियंत्रण थे।

सभी मौजूदा अतिथियों का स्वागत शारदा के कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. नितीन राकेश ने किया। शारदा विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाई.के. गुप्ता ने कहा कि हैकाथॉन का उद्देश्य युवा दिमाग से समाज की समस्याओं के लिए नवीन विचारों की खोज करना है।
शारदा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रो. परमानंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शारदा सदैव इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करता है ताकि छात्रों को नावाचर के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने को मिले।
यही नही अन्य कॉलेजों के छात्रों के साथ काम कर वह बहुत सीखते है और प्रतियोगिता में बने रहने का जुनून भी बच्चों में देखने को मिलता है।


