आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे : विराट
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुये भावुक अंदाज में कहा कि आप मेरे लिये हमेशा कप्तान के रूप में प्रेरणादायी रहेंगे।

नयी दिल्ली। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुये भावुक अंदाज में कहा कि आप मेरे लिये हमेशा कप्तान के रूप में प्रेरणादायी रहेंगे। धोनी के सीमित ओवरों के लिये टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट का तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का कप्तान बनना तय है।
अपनी नयी भूमिका संभालने जा रहे विराट ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा उनके कप्तान रहेंगे। विराट ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा,“ हमेशा एक ऐसा कप्तान रहने के लिए आपको धन्यवाद जैसा कि युवा खिलाड़ी चाहते हैं।
आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे धोनी भाई।” इससे पहले सचिन तेंदुलकर समेत तमाम दिग्गज़ों ने धोनी के नेतृत्व की सराहना करते हुये उनकी तारीफ की थी। उल्लेखनीय है कि 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से ही विराट धोनी की कप्तानी में खेले हैं। वह टेस्ट कप्तान पहले ही बन चुके थे और अब वनडे तथा ट्वंटी-20 में भी टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।


