स्कूल के पास शराब दुकान को लेकर आप ने जताई आपत्ति
अवंती विहार में ज़ेवियर स्कूल तथा रायन स्कूल के समीप प्रस्तावित शराब दुकान के विरोध में आम आदमी पार्टी का आंदोलन 25 मई से जारी है....
रायपुर। अवंती विहार में ज़ेवियर स्कूल तथा रायन स्कूल के समीप प्रस्तावित शराब दुकान के विरोध में आम आदमी पार्टी का आंदोलन 25 मई से जारी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए आप के एम एम हैदरी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के नये दिशानिर्देश के चलते हाईवे से शराब दुकान हटाना सरकार की मज़बूरी थी, लेकिन शिक्षण संस्थाओं तथा पूजा स्थलों से दूर रखने का ये सरकार खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि आबकारी से प्राप्त राजस्व से ही रमन सिंह लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा करेंगे।
समाजसेवी तथा आम आदमी पार्टी के मोहम्मद मुन्तजिर हैदरी ने रमन सरकार को चेतावनी देते हुये कहा की ये सरकार अगर राज्य की महिलाओं की आवाज़ को अनसुना करेगी तो उन्हें इसका खामियाज़ा भुगतने के लिये तैयार रहना चाहिए।
इस आंदोलन में, राजीव गांधी नगर तथा विजय नगर से भी महिलाए शामिल हुई जिसमें बबिता यादव ,सुनीता यादव आम आदमी पार्टी से पवन सक्सेना, संतोष कुशवाह भरत कुर्रे आदि शामिल हुए। दुर्गा झा, उत्तम जायसवालमोहल्ले की महिलाओं में संतोषी निषाद, कुवर साहू, मोहिनी डोंगरे, मायारानी सिकंदर,धर्मिन चंद्राकर, दुलारी वर्मा,सुहागा बाई साहू, रेखा मंडल, रिंकी, सुनीता जगत,रानी छुरा,बसंती महानंद आदि शामिल हुए।


