15 अगस्त को रायपुर में योगीराज अरविन्द का 150वां जन्म दिवस
15 अगस्त को योगीराज अरविन्द का 150वां जन्म दिवस साथ ही भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ है

रायपुर। 15 अगस्त को योगीराज अरविन्द का 150वां जन्म दिवस साथ ही भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ है। अरविन्द ने लगभग सन 1900 से ही भारतीय युवाओं के हृदय में विशाल बलशाली ब्रिटिश राज्य को जड़ से उखाड़ सकने की आशा जगा दी थी। ब्रिटिश हुकुमत जो शेष मानवता को सभ्यता व शिष्टाचार सिखाने का दम भरती थी, उसकी वास्तविक मनोवृत्ति कितनी कू्रर, चालाक और स्वार्थी थी, इसका परिचय 14 वर्षों तक इंग्लैण्ड में स्वयं शिक्षा प्राप्त करते हुए अरविन्द ने पा लिया था।
अपने अनुभव से जनित आत्मविश्वास का संचार उन्होंने भारत आकर अपने समकालीनों जैसे लाला राजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, सुभाष चंद्र बोस तथा कविवर रवीन्द्र नाथ टैगोर में भी किया। बाद में स्वयं उनकी दिशा आध्यात्म की ओर मुड़ी और उनके अभिनव दर्शन के कारण वे योगीराज कहलाये।
इन्ही अरविन्द की प्रेरणा केा अक्षुण्ण रखने के लिए रायपुर स्थित अरविन्दो कॉम्पलेक्स कचना में 15 अगस्त को दर्शन दिवस कार्यक्रम होगा। उनके विचारों को व्यापकता और विस्तार से समझाने के लिए 18 सितम्बर को स्थानीय वृन्दावन हॉल में एक एक दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें ख्याति प्राप्त वक्ता रायपुर के बाहर से भी भागीदारी करेंगे। उसमें राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके एवं छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गरिमामय उपस्थिति हेतु पेशकश की गई है।


