योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की कान्हा की पूजा अर्चना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की और श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की बधाई दी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की और श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की बधाई दी।
योगी शुक्रवार देर रात गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे जहां उन्होंने अर्धरात्रि को गर्भ गृह में भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की। श्री कृष्ण के जन्म के बाद मुख्यमंत्री बाल गोपाल को लेकर गर्भ गृह से बाहर आये और उन्हें झूले में में रखकर देर तक झुलाया।
उन्होने वहां मौजूद लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए लोकमंगल की कामना की। मुख्यमंत्री ने कृष्ण बने छोटे बच्चों को अपनी गोंद में लेकर दुलारा। श्री कृष्ण का रूप धारण किये बच्चों ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाया तथा सेल्फी भी ली।
गोरखनाथ मंदिर में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में कल अखंड हरिकृतन शुरू हुआ था जिसकी पूर्णाहुति आज हुई। मंदिर का कोना-कोना आस्था और भक्ति से सराबोर रहा। मंदिर परिसर के दिगिवजय नाथ स्मृति सभागार का पूरा माहौल श्रीकृष्णमय रहा। हर तरफ कन्हैया ही कन्हैया नजर आ रहे थे। सोहर और भजनों का श्रोताओं ने आनंद उठाया।
मुख्यमंत्री ने आज सुबह पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद परिसर में लगे जनता दरबार में 500 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
योगी ने जनता दरबार में फरियादियों की समस्या सुनी और मौजूद अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये। एक-एक कर फरियादी आते रहे। मुख्यमंत्री उनकी समस्यायें पूरी गंभीरता से सुनकर समाधान का आश्वासन देते रहे। यह सिलसिला करीब सुबह नौ बजे तक चला। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गये।


