विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए योगी करेंगे दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यो की हकीकत जानने के लिये आगामी नौ अगस्त से जिलों के दौरे पर जायेगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यो की हकीकत जानने के लिये आगामी नौ अगस्त से जिलों के दौरे पर जायेगे।
श्री योगी ने अधिकारियों को विकास कार्यो को पटरी पर लाने के लिये तीन महीने का समय दिया था।
इसको परखने के लिये मुख्यमंत्री म्यांमार से कल लौटने के बाद अागामी नौ अगस्त से विकास कार्यो को परखने के लिये दौरा करेंगे।
गत 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद सभालने के बाद श्री योगी ने अधिकारियों को विकास कार्य तीन महीने के भीतर पटरी पर लाने का आदेश दिया था।
उन्होने कहा था कि दौरे पर जिलों में हुए सभी कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों ने कहा था कि “अब बातें नहीं सिर्फ एक्शन होगा, और वो भी मौके पर ही।” आप सब अलर्ट हो जाये । हर जिले के दौरे पर जाऊंगा।
अगले सप्ताह से श्री योगी प्रदेश के तूफानी दौरे पर निकल रहे हैं। इसकी शुरुआत योगी अपने गृह जिले गोरखपुर से करेंगे। इस मामले में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी।


