योगी कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
योगी आदित्या नाथ आज यहां सैंकड़ों करोड़ रुपये के विकास कार्यों के अलावा कानून व्यवथा की समीक्षा और कल स्थलीय निरीक्षण करेंगे
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अगले 15 दिनों के अंदर संभावित दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्या नाथ आज यहां सैंकड़ों करोड़ रुपये के विकास कार्यों के अलावा कानून व्यवस्था की समीक्षा और कल स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि योगी हेलीकॉप्टर से आज अपराह्न लगभग दो बजे धार्मिक एवं सास्कृति नगरी वाराणसी पहुंचेंगे। आयुक्त सभागार में तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकर विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शाम लगभग पौने छह बजे से सवा छह बजे के दौरान यहां के कई विशिष्टजनों से मुलाकात करेंगे। रात लगभग आठ बजे से साढे नौ बजे के बीच प्रधानाचार्यों के साथ बैठक एवं उनके साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम वाराणसी में करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि कल श्री योगी सुबह लगभग साढ़े नौ बजे से सवा ग्यारह बजे तक केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्माणाधीन विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री किसी एक थाना एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकत्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद योगी लालपुर इलाके के गोइठहां में निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट और बड़ा लालपुर में निर्माणाधीन ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का स्थनीय निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री अपराह्न एक बजे से सवा दो बजे तक हरहुवा विकास खंड में बेलवरिया में आयोजित “संकल्प से सिद्ध तक” कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कल हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ लौट जाएंगे।


