मोदी के संभावित दौरे के मद्देनजर कल वाराणसी जाएंगे योगी
मोदी के इसी माह मकर संक्रांति के आसपास अपने संसदीय क्षेत्र के संभावित दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कल वाराणसी के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करने यहां आयेंगे

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी माह मकर संक्रांति के आसपास अपने संसदीय क्षेत्र के संभावित दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल वाराणसी के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करने यहां आयेंगे।
अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नव वर्ष में अपने पहले दो दिवसीय दौरे के दौरान योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के अलावा विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकॉप्टर से चार जनवरी को अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे प्रचीन धार्मिक नगरी पहुंचेंगे तथा शाम लगभग सात बजे कनाडा के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात और रात्रि विश्राम यहां करेंगे।
उन्होंने बताया कि श्री योगी अगले दिन पांच जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्ण साढ़े 12 बजे के दौरान मंडल एवं जिले प्रमुख अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के बाद अपराह्न लगभग दो बजे राजकीय वायुयान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
अधिकारी ने बताया कि दो दिनों के दौरान आरक्षित लगभग सात घंटों के दौरान श्री मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, विधायकों एवं पार्षदों के साथ बैठक कर सकते हैं।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी इस माह मकर संक्रांति के आसपास शहरी इलाके में मंडुवाडीह रेलवे ओवर ब्रिज सहित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के अलावा युवाओं पर केंद्रित एक समारोह को संबोधित करने के लिए आ सकते हैं।


