राम मंदिर मामले पर योगी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर विवाद पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए आज कहा कि दोनों पक्षों को इस मुद्दे का समाधान करने के लिये मिलजुल कर बातचीत करनी चाहिये
नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर विवाद पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए आज कहा कि दोनों पक्षों को इस मुद्दे का समाधान करने के लिये मिलजुल कर बातचीत करनी चाहिये।
योगी आदित्यनाथ ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। उच्चतम न्यायालय के श्री रामजन्मभूमि मंदिर विवाद पर आज के फैसले के बारे में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों को आपस में बातचीत के माध्यम से समाधान निकालना चाहिये और इसके लिये बातचीत करनी चाहिए।
उच्चतम न्यायालय ने मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मसले का हल संबद्ध पक्षों के बीच आपसी सहमति से किये जाने की सलाह देते हुए कहा है कि जरूरत पड़ने पर वह इस मामले में मध्यस्थता करने के लिये तैयार है।
न्यायमूर्ति केहर ने इस मामले की पैरवी कर रहे भाजपा नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से कहा कि वह अयोध्या विवाद का समाधान न्यायालय से बाहर करने का प्रयास करें। यह संवेदनशील और भावनाओं से जुड़ा मामला है। इसलिए बेहतर होगा कि मामले से जुड़े पक्ष इसे आपसी सहमति से सुलझा लें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि संबंधित पक्ष चाहें तो वह खुद इस मामले में मध्यस्थता करने को तैयार है या किसी अन्य न्यायिक अधिकारी को भी वह इसके लिए चुन सकते हैं।


