भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में योगी का 2 दिवसीय दौरा
अयोध्या की तर्ज पर भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं।

चित्रकूट। अयोध्या की तर्ज पर भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं।
चित्रकूट के रामघाट को दुल्हन की तरह सजाने का प्रयास किया गया है। शाम करीब पांच बजे पुलिस लाइन के मैदान पर हेलीकाप्टर से उतरेंगे। वहां से वह डाक बंगले जाएंगे और 20 मिनट रुकने के बाद ठीक 5:30 बजे चित्रकूट के सीतापुर के लिए प्रस्थान करेंगे ,वह वहां पर 11 लोकार्पण सात शिलान्यास भी करेंगे 6:10 पर राज रामघाट स्थित मत्यगयेन्द्र नाथ (भोले शंकर ) का दर्शन आरती करेंगे इसके बाद मंदाकिनी नदी की आरती करेंगे।
राम घाट के पास ही साधु संतों से भेंट करेंगे । इसके बाद वह राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। यहीं पर रात्रि विश्राम करके दूसरे दिन 23 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे भगवान कामदगिरि मुखारविंद का दर्शन करेंगे और भगवान कामदगिरि की परिक्रमा करेंगे। इसके बाद डाक बंगले में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे, सुबह 11:10 से 11:50 तक समीक्षा बैठक होगी। 12:00 बजे सदर विकास खंड के बनाडी गांव का निरीक्षण करने के बाद 1:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे 3:00 बजे से पुलिस लाइन के मैदान में कर्जमाफी सहित विभिन्न योजनाओं को प्रमाण पत्र बांटेंगे। इसके बाद वह लखनऊ रवाना होंगे।


