योगी ने शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायतों पर डीपीआरओ और एडीओ को किया निलंबित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) सहायक विकास अधिकारी पंचायत (एडीओ) को निलंबित कर दिया।

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) सहायक विकास अधिकारी पंचायत (एडीओ) को निलंबित कर दिया।
योगी ने आज यहां विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में विकास, बिजली, शिक्षा और पुलिस अफसरों से जवाब तलब किया। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव बनाये जा रहे शौचालयों के कार्यों में रुचि न लेने और उनके निर्माण में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर कड़ी नाराजगी जताई ।
मुख्यमंत्री के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर डीपीआरओ और एडीओ पंचायत को निलंबित कर दिया। साथ ही एडी हेल्थ का तबादला करने के निर्देश दिए। योगी ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को नोटिस देने के लिए कहा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायकों, सांसदों की शिकायतों पर अफसरों को प्राथमिकता से करवाई करने के आदेश दिए। योगी ने पुलिस समेत कई अफसरों को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी दी।


