Top
Begin typing your search above and press return to search.

योगी ने दी मानसरोवर भवन की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद के लोगों को कैलाश मानसरोवर यात्री विश्राम भवन की सौगात दे दी है

योगी ने दी मानसरोवर भवन की सौगात
X

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद के लोगों को कैलाश मानसरोवर यात्री विश्राम भवन की सौगात दे दी है। मुख्यमंत्री ने कविनगर रामलीला मैदान से ही बटन दबाकर इस भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह भवन हर हाल में एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही उनकी मंशा थी कि दिल्ली के नजदीक किसी जिले में ऐसे भवन का निर्माण हो। जिले के विधायकों एवं निर्वतमान मेयर अशु वर्मा के बार-बार याद दिलाने पर इस भवन के निर्माण को हरी झंडी दी गई।

इसके निर्माण में कुछ लोगों ने अडंगा लगाने का भरसक प्रयास किया लेकिन सरकार ने विवादित जगह से प्रोजेक्ट बदल दिया। अब 50 करोड़ की जमीन इन्दिरापुरम में खरीदी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बनने से करोड़ों लोगों को लाभ होगा। ये भवन आस्था और परम्परा का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा कि सकार समस्याएं पैदा करने के लिए नहीं समाधान के लिए बनती है। ये सरकार किसी एक वर्ग की नहीं है। गांव की है। किसानों की है। नौजवानों की है। गरीब की है। मजदूर की है। माता-बहनों की है। उन्होंने दावा किया कि सभी के सहयोग से भ्रष्टाचार एवं भयमुक्त शासन कायम किया जा रहा है। उन्होंने फीस में बढ़ोत्तरी को लेकर जनसभा में पहुंचे अभिभावक संघ के लोगों की तख्ती देकर कहा कि वे उनकी पीड़ा जानते है।

सरकार ने फीस को लेकर समिति बना दी है। शीघ्र ही हर पीड़ित पेरेंटस का दर्द दूर होने जा रहा है। सरकार हर समस्या का समाधान करने में जुटी है। बेहतर मार्ग प्रशस्त करने में सहयोग करें और धैर्य भी रखे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश बदल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में देश को संकल्प और सिद्धि के जरिए महाशक्ति बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने अपील की कि हर व्यक्ति इसमें अपना सहयोग दे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को रोजगार से जोड़ा जाएगा। गढ़मुक्तेश्वर को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। शुक्रताल को भी बेहतर बनाया जाएगा। सरकार की नीतिया किसान केन्द्रित होगी। 86 लाख् किसानों का ऋण माफ किया गया है। उन्होंने अफसरों, विधायको और समाज सेवियों से अपील की कि वे पांच सितम्बर को स्कूलों के शिक्षकों का और आठ सितम्बर को किसानों का सम्मान जरूर करें। चीनी मिलों पर सरकार ने सख्ती कर दी है। पुराना गन्ना बकाया देने के बाद ही नया सीजन शुरू होगा। 93 प्रतिशत बकाया दिलाया गया है। संकल्प से सिद्धि का मं. ही न्यू इण्डिया का निर्माण करेगा। हर आदमी खुशहाल दिखेगा।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद वी के सिंह, मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल,बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी,धर्मार्थ मंत्री चौणरी लक्ष्मीनारायण, राज्य मंत्री अतुल गर्ग,विधायक सुनील शर्मा, अजीतपाल त्यागी,मंजू शिवाच ,नन्दकिशोर गूर्जर, निर्वतमान मेयर अशुवर्मार, राजा वर्मा,मयंक गोयल,संजय कश्यप,आशा शर्मा,जिला अध्यक्ष बसन्त त्यागी, महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा और उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने कार्यक्रम से पहले 200 नकली वीवीआईपी पास किए बरामद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद जिले में कार्यक्रम से पहले पुलिस ने शहर के गांधीनगर इलाके में छापा मारकर 200 नकली वीवीआईपी पास बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले में दो भारतीय जनता पार्टी नेताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली की शहर के गांधीनगर इलाके में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए फर्जी वीवीआईपी पास बनाए जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने गांधीनगर में छापा मारकर 200 वीवीआईपी पास बरामद कर लिए।

पुलिस ने बताया कि यह पास इलाके के एक साइबर कैफे में कलर प्रिंटर के जरिए तैयार किए गए थे। पुलिस ने मौके से कलर प्रिंटर एवं अन्य सामान भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने कल देर रात नकली वीवीआईपी पास के मामले में धीरज शर्मा और राहुल गोयल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। यह दोनों भाजपा नेता हैं। गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के कवि नगर स्थित रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने विभिन्न प्रकार के पास जारी किए है। फिलहाल दोनों आरोपियों को थाना कोतवाली में रखा गया है। पुलिस मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समापन के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it