कुम्भ आमंत्रण देने के लिये योगी ने भेजे राज्यों में अपने दूत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज कुम्भ मेला में गणमान्यों समेत अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये अपने मंत्रियों काे दूत के रूप में देश में राज्यों में भेजा है

चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज कुम्भ मेला में गणमान्यों समेत अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये अपने मंत्रियों काे दूत के रूप में देश में राज्यों में भेजा है जो वहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री, साधुसंतों और आमजन को इस महाआयोजन के लिये उनकी ओर से आमंत्रित करेंगे।
इसी कड़ी में हरियाणा राज्य को आमंत्रण देने के लिये योगी के दूत बन कर आए राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों को एक दूत के रूप में राज्यों में जाने की जिम्मेदारी सौंपी है जो वहां के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, धार्मिक प्रतिनिधियों, अन्य गणमान्यों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें तथा आमजन को कुम्भ मेला के लिये आमंत्रित करेंगे।
अग्रवाल ने बताया कि देश की स्मृद्ध पुरातन संस्कृति को जीवंत करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ने प्रयागराज कुम्भ को एक अंतरराष्ट्रीय और अविस्मरणीय आयोजन बनाने का बीड़ा उठाया है जिसमें अनेक गणमान्यों, लगभग 196 देशों के प्रतिनिधियों, पांच हजार प्रवासी भारतीयों समेत लगभग दस करोड़ लोगाें के आने की सम्भावना है।


