योगी सरकार विधानसभा में 16 फरवरी को बजट पेश करेगी
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वर्ष 2018-19 के लिये 16 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश करेगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वर्ष 2018-19 के लिये 16 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश करेगी।
विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने आज यहां बताया कि 16 जनवरी को वर्ष 2018-19 के लिये लगभग चार लाख करोड़ रूपये का बजट सदन में पेश किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल 12बजकर 20 मिनट पर सदन में बजट पेश करेंगे।
योगी आदित्यनाथ सरकार दूसरी बार राज्य विधानसभा में बजट पेश करेगी। आठ फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में 19 बैठकें होंगी और यह 16 मार्च को समाप्त होगा।
बजट सत्र के कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल राम नाईक आठ फरवरी को संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे जबकि नौ, 12, 13, 15 फरवरी को विधानसभा की बैठक में राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
बजट पेश करने के बाद विधानसभा नौ दिनों के लिये स्थगित रहेगी। इस बीच भारतीय जनता पार्टी सरकार का बहुप्रतिक्षित इन्वेस्टर्स समिट 21 और 22 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होगा।
इस समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई केन्द्रीय मंत्री तथा देश विदेश के उद्यमी भाग ले रहे हैं।
इसके बाद विधानसभा की 26 फरवरी से तीन बैठके होंगी। होली पर्व के मद्देनजर एक मार्च से चार मार्च तक सदन की बैठक नहीं होगी।
इस बीच, विधानसभा के आसपास बजट सत्र मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।
एटीएस के कमांडो के साथ तीन स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लागू की जा रही है।


